-पूर्वाचल महोत्सव का आयोजन, लगा कलाकारों का जमघट
बक्सर खबर। अपने जिले की सांस्कृतिक विरासत समृद्ध है। इसकी झलक सोमवार को सदर प्रखंड के चुरामनपुर में देखने को मिली। जिले ही नहीं पूरे बिहार के भोजपुरी कलाकार वहां एकत्र हुए। मौका था पूर्वांचल महोत्सव कार्यक्रम का आगाज। भरत शर्मा, विष्णु ओझा, गोपाल राय, अशोक मिश्रा जैसे बड़े और नामी कलाकार इस मंच पर एकत्र हुए। पूरा मंच कलाकारों से भरा पड़ा था।
![](http://www.buxarkhabar.com/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190416-WA0004-1024x768.jpg)
कार्यक्रम की इस श्रृंखला में विष्णु ओझा ने वह पुराना गीत दोहराया। आइल बाड़ सतुआन में त आम के टिकोरा नेवान क के जा। उसी तरह भरत शर्मा ने भी बहुत ही मनोरम और कर्णप्रिय गीत सुनाए। इस समारोह में मेजबानों के बुलावे पर जिले भर से सम्मानित लोग पहुंचे थे। मुरली सिंह, छोटे सिंह, हवलदार सिंह, कृष्णा सिंह, संजीव सिंह, बबलू राय, छोटे समेत अनेक लोग आयोजन को सफल बनाने में लगे थे।