शनिवार को बक्सर पहुंच रहे हैं मंत्री अश्विनी चौबे

0
288

बक्सर खबर। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे दो दिवसीय बिहार यात्रा पर शुक्रवार देर शाम पटना पहुंचेंगे। शनिवार की सुबह पटना से अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर रवाना होंगे। जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उनके मीडिया प्रभारी के अनुसार अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बक्सर जिले में चल रहे विकास योजनाओं को गति देने एवं अन्य मुद्दों पर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके उपरांत बक्सर में भाजपा के सदस्यता अभियान के शुरुआत के मौके पर उपस्थित होंगे।

साथ ही कार्यकर्ता सम्मान समारोह जनता के प्रति आभार कार्यक्रम सहित पौधरोपण एवं अन्य कार्यक्रम में शिरकत करने के उपरांत डुमरांव के लिए रवाना होंगे,जहां वे भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में भाग लेंगे। रविवार की सुबह रामगढ़ विधानसभा पहुंचेंगे। जहां वे कैमूर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ विकास संबंधी योजनाओं पर बातचीत करेंगे। इसके उपरांत रामगढ़ में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर के उपरांत दिनारा विधानसभा पहुंचेंगे। जहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के उपरांत शाम में रोहतास जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यो योजनाओं की समीक्षा करेंगे। दो दिनों के प्रवास में लोकसभा क्षेत्र के चार विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here