‌‌‌जितना कमाया उतना ही बचाया, निलंबित डीएसपी की कमाई जान चौंक जाएंगे आप

0
744

-आर्थिक अपराध इकाई ने जारी किया संजय कुमार की संपति का ब्योरा
बक्सर खबर। आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने मंगलवार को मुरार थाना के बसंतपुर गांव में छापामारी की। टीम ने बिहार पुलिस के निलंबित डीएसपी संजय कुमार के घर की तलाशी ली। हालांकि वहां से कुछ नकद नहीं मिला। लेकिन, आर्थिक अपराध इकाई ने बताया कि संजय कुमार ने यहां अपनी पत्नी के नाम पर काफी संपति अर्जित की है।

बालू के अवैध उत्खनन व कारोबार से तार जुड़े होने के कारण उन्हें पिछले वर्ष निलंबित किया गया था। तब वे रोहतास जिला के डिहरी में बतौर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तैनात थे। विभाग के अनुसार 2005 बैच के संजय कुमार की कुल अर्जित आय 1 करोड़ 53 लाख 99 हजार 039 रुपये है। उन्होंने इस दौरान कुल 91 लाख 28 हजार 370 रुपये खर्च किए हैं। जबकि उनके द्वारा अर्जित संपति का अनुमानित मूल्य 1 करोड़ 41 लाख 55 हजार 978 है।

जो उनकी आय से लगभग 51 प्रतिशत अधिक है। जांच में यह साक्ष्य मिलने के बाद उनके खिलाफ 7 फरवरी को आर्थिक अपराध इकाई ने मुकदमा दर्ज किया। एक साथ उनके पटना स्थित आशियाना नगर के आवास व पैतृक गांव बसंतपुर में छापामारी हुई। यहां भी उनकी पत्नी के नाम मुरार में सात डिसमिल जमीन उस पर व्यवसायिक भवन का निर्माण व कोरान सराय में आठ डिसमिल जमीन की खरीद की गई है। 83 लाख रुपये का आवासिय भवन है। यह पूरी जानकारी निगरानी विभाग ने जारी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here