-कुछ और बैंकों में भी संक्रमित मिले हैं लोग
बक्सर खबर। कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसकी जद में शहर के कुछ बैंक भी आए हैं। सूचना मिली है कि एसबीआई की मुख्य शाखा को दो दिनों के लिए बंद किया गया है। आज 15 और 16 को यहां आम ग्राहकों का काम नहीं हो पाएगा। क्योंकि बैंक कर्मियों की जांच सैंपल लिए जा रहे हैं। साथ ही शाखा को सेनेटाइज किया जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन-चार दिन पहले एक बैंक अधिकारी गया से होते हुए बक्सर आए थे। कैश का मिलान करने के बाद वे पटना चले गए।
वहां जाने के बाद पता चला, उनके साथ अनहोनी हुई है। इस वजह से मुख्य शाखा को भी एहतियातन ग्राहकों के लिए बंद किया गया है। इसकी सूचना भी बाहर मुख्य गेट पर चस्पा दी गई है। विश्वस्त लोगों ने बताया मेन रोड में पंचमुखी हनुमान जी के सामने स्थित स्टेट बैंक शाखा में भी एक बैंक अधिकारी संक्रमित मिले हैं। इस वजह से वे आइसोलेशन में चले गए हैं। आज शहर में जो 29 लोग संक्रमित मिले हैं। उनमें भी केनरा बैंक जासो के दो कर्मी संक्रमित मिले हैं। इस लिए बैंक जाना भी चुनौती से कम नहीं है। बहुत जरुरी हो तो ही बैंक जाएं। अगर ऑनलाइन लेनदेन करने में आप सक्षम हों। तो उसी को माध्यम बनाएं।
ऐसे हालात होने के बावजूद बैंक वाले KYC कराने के लिए कह रहे हैं । और न देने पर लेन देन बंद कर दे रहे हैं।