घोटाला : किसान को पता नहीं बैंक से निकला लोन
-केसीसी के नाम पर फर्जी ऋण जारी करने का मामला आया सामने
बक्सर खबर। कितनी अजीब बात है। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए लोग बैंक का चक्कर लगाते हैं। उन्हें आसानी से लोन नहीं मिलता। लेकिन, जिन्हें उसके बारे में पता ही नहीं है। उनके नाम से लोन जारी हो जाता है। ऐसा ही चौकाने वाला मामला ग्रामीण बैंक में सामने आया है। राजपुर प्रखंड के देवढिय़ां गांव के निवासी मिथलेश कुमार वर्मा ने ऐसा आवेदन बैंक को दिया है। उनका कहना है मनोहरपुर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में मेरा बचत खाता है।
पिछले दिनों मैंने एक बैंक में ऋण के लिए आवेदन दिया। पता चला आपके नाम से ग्रामीण बैंक से एक लाख रुपये का केसीसी है। ऋण खाता 6 जून 2018 को खुला है। जब यह बात वर्मा को पता चली तो वे चकरा गए। अपने पुत्रों को इसकी सूचना दी। मुझे पता ही नहीं और बैंक से मेरे नाम पर केसीसी बताया जा रहा है। एक फरवरी को उन्होंने इसकी लिखित शिकायत प्रबंधक को दी। साथ ही जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही।
मौजूदा बैंक प्रबंधक से इस सिलसिले में बात करने का प्रयास किया गया। लेकिन, संपर्क नहीं हो सका। वहीं शिकायत देने वाले किसान के पुत्रों ने बताया। शाखा प्रबंधक कह रहे थे। जब लोन हुआ था। उस समय कोई दूसरे प्रबंधक थे। लेकिन उन्होंने हमारा आवेदन आदर सहित ले लिया। शिकायत कर्ता का कहना है। हमने इस बैंक में सीएसपी के माध्यम से बचता खाला खोला था। संभव है उसमें दिए गए दस्तावेज का गलत प्रयोग कर खाता खोला गया होगा। इसकी जांच होनी चाहिए। जिसका उल्लेख हमने अपने आवेदन में किया है। यह घटना इस बात की तरफ इशारा करती है। इस शाखा में और भी फर्जी लोन हुए होंगे। इसकी जांच होनी चाहिए। ऐसी घटनाएं अन्य बैंकों में भी हो सकती हैं।