बक्सर खबर : अनुसूचित जाति आयोग के सदस्यों ने जिले का दौरा किया। इनकी टीम मंगलवार को ही यहां पहुंची थी। बुधवार को उन्होंने संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। मीडिया से कहा यहां चल रही कल्याण योजनाएं सुचारु रुप से चल रही हैं। दल के अध्यक्ष सह अंगियांव विधायक प्रभुनाथ राम ने कहा बिहार के अन्य जिलों से बक्सर की हालत बहुत अच्छी है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत सभी विभाग अपने काम तेजी से कर रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग में कुछ कमियां हैं। जिन्हें व्यवस्थित करने का प्रयास किया जा रहा है। यहां दलित कोटे से चौदह डाक्टर तैनात हैं। जो अपनी सेवा दे रहे हैं। लगे हाथ सदस्यों ने कल्याण छात्रावास का दौरा किया। उन्होंने कहा बिहार के अन्य छात्रावासों से इसकी हालत बहुत अच्छी है। वहां कुछ छात्रों ने शिकायत की। सभा कक्ष में ताला लगा है। लाइब्रेरी अथवा कौमन रुम चालू नहीं हुआ। समिति के पूछने पर कल्याण पदाधिकारी ने कहा यहां छात्रावास नायक का चयन नहीं होने के कारण कुछ परेशानियां सामने आ रही हैं। अध्यक्ष ने उन्हें तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दी। जिससे यहां रहने वाले छात्रों को सुविधा मुहैया हो सके।
Buxar khabar is the best news channel.