-डीएम और एसपी के साथ लंबित मामलों पर हुई मंत्रणा
बक्सर खबर। दलित वर्ग से जुड़े गंभीर मामलों की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के निदेशक संजय सिंह सोमवार को बक्सर पहुंचे। उन्होंने मुरार का दौरा किया। जहां पिछले दिनों दलित महिला से दुष्कर्म और उसके बच्चे की हत्या का मामला सामने आया था। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने परिसदन में जिलाधिकारी अमन समीर और एसपी नीरज कुमार सिंह के साथ बैठक की।
लगभग दस मामलों की गहन समीक्षा की। जैसे लहना में हुई हत्या, सिमरी के धनहा में कैलाश पासवान की हत्या, किला मैदान के पास बसे दलितों के हित के बारे में गहन मंत्रणा हुई। हालांकि बैठक में क्या सामने आया। इसकी जानकारी नहीं मिली। बावजूद इसके पूर्व से जारी पत्र के अनुसार आयोग की नजर में जो भी मामले पूर्व से लंबित हैं। उन सभी की समीक्षा की गई।