पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे 9वीं से ऊपर के स्कूल-कॉलेज-कोचिंग

0
529

-8वीं तक के स्कूलों में 50% उपस्थिति, हटाई गई धार्मिक पाबंदियां
बक्सर खबर। कोरोना की पाबंदियों को लेकर बिहार सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। रविवार को कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। CM नीतीश कुमार ने ट्वीट कर सभी निर्णयों की जानकारी दी है। उन्होंने बताया, ‘8वीं कक्षा तक के सभी विद्यालय 50% क्षमता के साथ और उससे ऊपर के सभी विद्यालय और महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान पूरी उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे। सभी सरकारी कार्यालय प्रतिदिन सामान्य रूप से खुलेंगे। केवल टीका लेने वाले लोगों की ही कार्यालय में एंट्री होगी।

नई गाइडलाइन को लेकर मुख्यमंत्री का ट्वीट

सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेंगे। सभी पार्क और उद्यान सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे। वहीं, सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्टेडियम, स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानें 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे। जिला प्रशासन की पूर्व अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेंगे। विवाह समारोह, अंतिम संस्कार, श्राद्ध कार्यक्रम में अधिकतम 200 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here