– मौत के मुंह में जाते-जाते बचे छोटो-छोटे बालक
बक्सर खबर। नावानगर प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय आथर में गुरुवार बड़ा हादसा होते-होते बचा। दोपहर के वक्त कुछ बच्चे मुख्य गेट के पास खेल रहे थे। तभी अचानक गेट गिर पड़ा। उसकी जद में आने से लगभग आधा दर्जन छात्र घायल हो गए। उनमें एक यश कुमार पुत्र संजय कुमार की हालत गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे लेकर पड़ोस जिला आरा गए हैं। दुर्घटना का कारण पूछने पर लोगों ने बताया कि कुछ बच्चे मुख्य गेट पर झूल रहे थे।
तभी उसका एक हिस्सा टूट का निचे आ गया। छात्र उसकी जद में आ गए। हालांकि यह दुर्घटना है, लेकिन, विद्यालय के शिक्षकों पर सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि उन्होंने छात्रों पर ध्यान नहीं दिया। जबकि दोपहर के वक्त मुख्य गेट में ताला लगा था। अंदर शिक्षक मौजूद थे तो बच्चे गेट पर कैसे आकर खेलने लगे। इस संदर्भ में बात करने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को फोन मिलाया गया। लेकिन, उनसे बातचीत नहीं हो सकी।