बक्सर खबर : इश्क किसे और कब दिवाना बना दे कहा नहीं जा सकता। ताजा प्रकरण डुमरांव अनुमंडल के सोवां गांव का है। वहां शादी-शुदा शिक्षिका को स्कूल के चपरासी से प्यार हो गया। दोनों के बीच पल रहे इस प्यार की चर्चा स्कूल में पहले से थी। लेकिन कोई खुले तौर पर इसका विरोध नहीं कर पा रहा था। क्योंकि दोनों बालिग और शादी-शुदा थे। एक दिन ऐसा भी आया जब शिक्षिका व चपरासी फरार हो गए। विद्यालय प्रबंधन ने एक- दो सप्ताह तक इंतजार किया। फिर उनके घरों पर अनुपस्थित होने का नोटिस भेजा। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय को भी इसकी सूचना दी गई। लेकिन अब महीने भर का समय पूरा होने को जा रहा है।
इनका अभी तक पता नहीं है। सूचना के अनुसार कृष्णाब्रह्म थाना के सोवां गांव में एक ही कैंपस में मध्यम विद्यालय और हाई स्कूल स्थित है। शिक्षिका शहनाज मध्य विद्यालय में कार्यरत हैं। उनका निवास डुमरांव शहर के सुमित्रा महिला कालेज की गली में है। चपरासी सुनील राम हाई स्कूल में कार्यरत है। वह भी डुमरांव के कड़वी मुहल्ले में रहता है। जब दोनों लंबे समय से विद्यालय नहीं आए तो मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ललन राय व हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक विजय मिश्रा ने इसकी सूचना विभाग को दी। कृष्णाब्रह्म पुलिस के अनुसार परिजनों ने इसकी शिकायत नहीं की है। इस लिए हमने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।