बक्सर खबर। डुमरांव के अनुमंडल प्रशासन ने आज बुधवार को 134 क्विंटल चावल जब्त किया। जिसे बेचने के लिए नया भोजपुर के गणेश राइस मिल में ले जाया गया था। जांच में पता चला कि यह चावल मध्याह्न भोजन योजना का है। मौके पर डुमरांव एसडीओ हरेन्द्र कुमार और डीएसपी केके सिंह पहुंचे। जांच के दौरान पता चला यह चावल नावानगर प्रखंड का है।
तुरंत ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को बुलाया गया। उनके बयान पर संवेदक, मिल मालिक और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने चालक कमलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही वह ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया गया था। पुलिस ने बताया राइस मिलर गणेश साह वहां से फरार था। पुलिस के अनुसार इस मिल में पहले भी चावल जब्त हुआ था।