‌‌‌गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदला, आदेश जारी

0
1178

-दूसरी तरफ शिक्षा उप निदेशक ने जारी की चेतावनी
बक्सर खबर। गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्कूलों के पठन-पाठन के समय में बदलाव किया गया है। 20 अप्रैल को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल सुबह 6:30 से 10:30 तक चला करेंगे। यह आदेश प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों पर लागू होगा। पत्र के अनुसार इसकी सहमती जिलाधिकारी से भी प्राप्त हो चुकी है। 21 अप्रैल से यह आदेश नया निर्देश आने तक प्रभावी होगा।

वहीं दूसरी तरफ राज्य की शिक्षा उप निदेशक सुनयना कुमारी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। पूरे राज्य से ऐसी शिकायत मिल रही है। विद्यालय नियत समय पर प्रारंभ नहीं हो रहे। शिक्षक व छात्र दोनों समय से उपस्थित नहीं हो रहे। इतना ही नहीं वे समय से पूर्व विद्यालय बंद कर निकल जा रहे हैं। इस वजह से अगले पन्द्रह दिनों तक विशेष अभियान चलाकर सुबह सात से विद्यालय बंद होने तक प्रतिदिन निगरानी की जाए। इसमें छात्रों के पठन-पाठन के स्तर की जांच हो। साथ ही पीएम पोषण योजना की निगरानी आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here