बक्सर खबर: नवानगर स्थित बीपीएस हायर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि डा. पुनीत कुमार सिंह एवं स्कूल के फ़ाउंडर मेम्बर सत्येन्द्र सिंह यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्कूली बच्चियों ने सरस्वती बंदना से लेकर एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी। उनके द्वारा पेश किए गए मनमोहक नृत्य को देख दर्शक तालियां बजाने को मजबूर हो गए।
संचालन स्कूल के निदेशक इंजीनियर दीपक कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था के कारण होनहार छात्रों को घर से दूर जाकर पढ़ाई करनी होती है। हमारा मकसद उनकी कठिनाइयों दूर करना है। उन्हें गुणवत्ता परक शिक्षा मुहैया कराना है। यह विद्यालय क्षेत्र के बच्चों के लिए वही काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि लोग भरोसा दें तो हमारा विद्यालय इस विश्वास पर खरा उतरेगा। समारोह में प्रधानाध्यापक राजीव थापा,नरेन्द्र कुमार सिंह ,डा. गुरुबचन सिंह, मेघराज सिंह पूर्व प्रधानबद्री सिंह, शेषनाथ सिंह,अखिलेश सिंह, मुन्ना यादव,बबलू यादव,श्रीकांत सिंह,रामप्रवेश सिंह,लाल जी सिंह,ओमप्रकाश सिंह,सुबोध शाह ,दिनेश कुशवाहा,हेमंत पासवान आदि मौजूद रहे।
हेरिटेज विज्ञापन