-शिक्षकों के साथ मिल चुरामनपुर विद्यालय में चलाया अभियान
बक्सर खबर। 16 अगस्त से सभी सरकारी विद्यालय खुल रहे हैं। कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के छात्र अब स्कूल जाएंगे। इससे उपर की कक्षाएं पहले ही खुल चुकी है। इसी बीच जिले के नए शिक्षा पदाधिकारी अमर भूषण का आगमन भी जिले में हो गया है। वे शनिवार को सदर प्रखंड के चुरामनपुर विद्यालय पहुंचे।
बारिश के दौरान बंद पड़े विद्यालय में चारो तरफ घास व पौधे उग आए थे। स्वयं फावड़ा उठाया और सफाई में जुट गए। यह देख सभी शिक्षक भी इस कार्य में जुट गए। उन्होंने कहा विद्यालय खुलने वाले हैं। इस लिए परिसर को पुरी तरह तैयार रखना चाहिए। जिसे देखकर लोगों में अच्छा संदेश जाए। आगे भी आप लोग इसका ध्यान रखें। बच्चों के लिए अच्छे कार्यक्रम करें। प्रेरणा दायक तस्विरों को सोशल मीडिया पर शेयर करें।
जिससे समाज में अच्छा संदेश जाए। इस दौरान वहां विद्यालय के शिक्षक सुशील कुमार, सुरेंद्र राय, मनोज कुमार चौरसिया, रंजन कुमार, शाहरुख, शिक्षिका मधु कुमारी, दिव्या राय, नीतू कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, कुसुम कुमारी आदि उपस्थित होकर विद्यालय खुलने से पूर्व सभी विद्यालयों में ऐसा कार्य होना चाहिए। एक दिन पहले भी उन्होंने ऐसा कार्य किया था। शायद इससे विद्यालय के शिक्षक कुछ सीख लें।