भीषण गर्मी के कारण स्कूल बंद, 18 जून को खुलेंगे विद्यालय

0
1203

-इस बार के आदेश में शिक्षकों को भी दी गई राहत
बक्सर खबर। गर्मी और भीषण लू के प्रभाव को देखते हुए मौसम विभाग ने 14 जून तक चेतावनी जारी की है। इस आदेश को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक सन्नी सिन्हा ने 15 जून तक सभी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। साथ ही शिक्षकों को भी विद्यालय जाने से राहत दी गई है। पत्र में कहा गया है, मौसम के प्रभाव को देखते हुए यह आदेश दिया जा रहा है।

हालांकि विद्यालय 18 जून को खुलेंगे। क्योंकि 15 तक विद्यालय बंद रखने का निर्देश है। 16 को रविवार होने के कारण अगले दिन सोमवार को ही पठन-पाठन प्रारंभ हो सकेगा। इस पत्र के निर्देश के अनुरूप सभी जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी भी पत्र जारी कर रहे हैं। सूचना यह भी मिल रही है कि 17 को बकरीद का अवकाश है। ‌‌‌जिसके कारण विद्यालय 18 जून से प्रात:कालीन सत्र में खुलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here