-सोशल मीडिया में वायरल लेटर फर्जी, हो सकती है प्राथमिकी
बक्सर खबर। बुधवार से विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य प्रारंभ होगा। हालांकि ठंड का प्रभाव अभी भी बना हुआ है। लेकिन, 23 जनवरी तक के जारी आदेश को आज मंगलवार के दिन विस्तार नहीं दिया गया। इसकी मुख्य वजह पटना में शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा जारी खींचतान है। हालांकि देर शाम 25 जनवरी तक छुट्टी बढ़ाने का एक फर्जी पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ।
इस संबंध में पूछने पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि यह पत्र फर्जी है। हमारे संज्ञान में यह आया है। ऐसी हरकत करने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। वैसे यहां जान लेना जरूरी है कि ठंड के कारण आंगनबाड़ी से लेकर आठवीं तक की कक्षा में पठन-पाठन स्थगित रखने का निर्देश जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने जारी किया था। जिसकी समय अवधि आज 23 जनवरी को समाप्त हो गई।