बक्सर खबर : बक्सर पब्लिक स्कूल बाजार समिति रोड में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी में इस तरह के आकर्षक माडल बनाए। उन्हें देखने वाले प्रशंसा किए बगैर नहीं रह सके। माडल शहर बनाने से लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रारुप बनाए गए थे। पानी को कैसे बचाए। कम बिजली की खपत से किस तरह पूरे घर को रौशन करें। इस तरह के अनेक माडल तैयार किए गए थे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डा. महेन्द्र प्रसाद, साहित्यकार डा. दीपक राय, शिक्षाविद कमल बिहारी सिंह, वरिष्ठ पत्रकार राम एकबाल ठाकुर, प्रभंजन भारद्वाज, बबलु यादव अध्यक्ष युवा राजद आदि ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया।
सबने छात्रों के हौसले और सोच की प्रशंसा की। प्रभंजन भारद्वाज ने कहा बक्सर पब्लिक स्कूल हमेशा से अपने छात्रों को बेहतर माहौल देता आया है। यहां के योग्य शिक्षक और प्रतिभावान छात्र समर्पित हो सीखने और सीखाने में जुटे हैं। इसके लिए निर्मल जी प्रशंसा के अधिकारी हैं। विद्यालय के निदेशक निर्मल सिंह ने बताया कक्षा 6 से 10 के छात्र प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे हैं। नौवीं कक्षा के आदर्श, अनन्त आलोक, शिवम गुप्ता, रोशन कुमार, आकाश कुमार ने भव्य स्मार्ट सीटी का प्रारुप बनाया था।
ज्योति प्रकाश ने ईशरो द्वारा अग्नि, नाग, ब्रह्मोश मिसाइलों का, पवन राज ने वींड मिल, दसवीं के छात्रा अफरोज खातुन ने बायो गैस प्लांट, चांदनी ने सोलर सिस्टम, सौम्या और पूजा ने डैम, चांदनी ने सेना के टैंक, आलोक एवं रौशन ने लेजर सुरक्षा सिस्टम, सौरभ, विकास व रंजन ने इलेक्ट्रिक ड्रोन बनाया। अन्य प्रतिभागियों में मनीष ठाकुर, अनिल, सुमित, आदित्य, सोनाली, प्रिया कुमार,ी पलक सिन्हा, कविता सुप्रिया ने अपने प्रदर्शन से सबकी वाह-वाही लुटी।