हेरिटेज स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

0
182

-देखते बन रहा था नन्हें वैज्ञानिकों का उत्साह
बक्सर खबर। हेरिटेज स्कूल अर्जुनपुर की सीनियर शाखा में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए उद्देश्य से आयोजित किए गए कार्यक्रम का शुभारंभ भौतिकी के प्रोफेसर श्याम जी मिश्रा व विद्यालय के प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक ने किया। विद्यालय के निदेशक प्रदीप पाठक ने आगंतुकों का स्वागत किया। इस दौरान समाजसेवी मिथिलेश पाठक,

विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते अतिथि

एप्टेक कम्प्यूटर के निदेशक रमेश राय, ग्लोरियस स्टडी सेंटर के रामबिहारी सिंह, डॉ जय प्रकाश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे। कक्षा पांच से लेकर नौवीं तक छात्रों ने जो माडल बनाए थे। उसे देखकर बड़े भी दंग थे। समय बदलने के साथ बच्चों को जो शिक्षा स्कूल दे रहा है। उसका यह जिताजागता उदाहरण देखने को मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष कुमार पांडेय, विनय कुमार वर्मा, रवि किशन सिंह, राजा बाबू, सुरेन्द्र नारायण पांडेय, चंदा शर्मा, पूजा पांडेय, मिनू कुमारी, विवेक चौधरी, पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा आदि शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here