– सोमवार की सुबह बक्सर चौसा रोड पर हुई दुर्घटना बक्सर खबर। कुंभ स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन सोमवार की सुबह सीमेंट लदे ट्रैक्टर से टकरा गया। इस दुर्घटना में कुल छह लोग घायल हुए हैं। जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह दुखद घटना सोमवार की सुबह 5 बजे चौसा-बक्सर मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा गड़ही दीवाल के पास हुआ। सभी श्रद्धालु स्कॉर्पियो में सवार थे। उनका वाहन सामने से आ रही सीमेंट लदी ट्रैक्टर से टकरा गया। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में चार महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही 112 टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
पूछताछ में पता चला, भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के बरुही गांव निवासी प्रवीण कुमार अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ रविवार को कुंभ स्नान के लिए गए थे। देर रात लौटते समय स्कॉर्पियो चालक को झपकी आ गई, जिससे यह दुर्घटना हुई। घायलों में प्रवीण कुमार (45), उनकी पत्नी पम्मी देवी (40), धरमपुर निवासी निर्मल कुमार राय (42), उनकी पत्नी पुष्पा देवी (38), मिक्की देवी (पति अजीत राय) और विभा राय (50) शामिल हैं। प्रवीण कुमार और उनकी पत्नी पम्मी देवी को गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि डॉक्टरों ने सभी को खतरे से बाहर बताया है। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनो वाहनों को कब्जे ले लिया।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया, सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा। वे खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, घटना की जांच हो रही है।