महाकुंभ से लौटते समय स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, सभी श्रद्धालु सुरक्षित

0
2230

बक्सर खबर। राजपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी चालक को झपकी आने के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। गाड़ी में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें दो पुरुष, दो महिलाएं, एक बच्चा और चालक शामिल थे। हादसे में सभी श्रद्धालु सुरक्षित रहे, जबकि चालक सहित दो लोग मामूली रूप से घायल हुए।

प्रत्यक्षदर्शी महेश यादव के अनुसार, सुबह करीब पांच बजे हादसे की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को पास के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। सभी यात्री इटाढ़ी क्षेत्र के निवासी थे और एक दिन पहले महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। राजपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना सुबह 10 बजे गश्ती दल से मिली। वाहन नंबर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों के इलाज की स्थिति का पता लगा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here