– नौ मामलों की हुई सुनवाई, दो का मौके पर निपटारा, त्वरित कार्रवाई के लिए टीम बनाने का निर्देश
बक्सर खबर। भूमि विवाद से जुड़े मामलों को निपटाने के लिए सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इसमें अनुमंडल क्षेत्र के सभी सीओ और थानाध्यक्ष एक साथ बुलाए गए थे। पुलिस समन्वय के लिए एसडीपीओ गोरख राम भी बैठक में मौजूद है।
बैठक में विवादित मामलों से जुड़े लोगों को भी बुलाया गया था। कुल 9 मामलों की सुनवाई प्रारंभ हुई। जिसमें से दो का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। एसडीओ ने सभी सीओ और थानाध्यक्ष को यह निर्देश दिया अब ऐसे मामलों को चिन्हित करें जिससे विधि व्यवस्था का खतरा हो। उनको प्राथमिकता के स्तर पर निपटाया जाए। ऐसे मामलों की सूची भी बने, साथ ही गंभीरता से ऐसे मामलों को निष्पादित किया जाए। जो अंचल स्तर पर नहीं सुलझ रहे हैं। उनकी जानकारी तुरंत अनुमंडल मुख्यालय को दी जाए।