शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एसडीओ ने बुलाई बैठक

0
370

-फुटपाथी दुकानदारों ने कहा हम देंगे प्रशासन का साथ, दूर हो भ्रष्टाचार
बक्सर खबर। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सबको आगे आना होगा। बगैर स्वच्छता के शहर की सुरत नहीं बदली जा सकती। आवागमन एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। उसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता। इस विषय को लेकर सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने रविवार को बैठक की। रविवार को अवकाश होने के बावजूद उन्होंने यह समय खासकर दुकानदारों की समस्या सुनने के लिए निकाला था।

जिसमें शामिल दुकानदारों ने कहा। हम प्रशासन के साथ हैं। लेकिन, नगर में व्याप्त भ्रष्टाचार को भी दूर किया जाए। प्रतिनिधिमंडल की अगुआई कर रहे युवा कांग्रेस नेता रामनारायण, फुटपाथी दुकानदार संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार व अन्य प्रतिनिधियों यथा अरुण कुमार, क़ुरबान अली आदि ने पदाधिकारियों से कहा कि ऐसे किसी भी अभियान में वो भी मदद करना चाहेंगे।

बैठक में शामिल फुटपाथी दुकानदार व अन्य

अनुमंडल पदाधिकारी, बक्सर सदर के द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया कि अतिक्रमण हटाने, शहर को सुंदर बनाने और यातायात सुगम बनाने में ठोस एवं स्थायी समाधान में निश्चित रूप से फुटपाथी दुकानदारों के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस दौरान प्रतिनिधियों ने बैठक में अपर समाहर्ता सह प्रशासक नगर परिषद बक्सर से उन लोगों ने मांग कि नवनिर्मित वेंडिंग जोन में स्थान आवंटन में हुई अनियमितताओं की जांच कराई जाए तथा पुनः पारदर्शी तरीके से स्थान आवंटित किया जाए। जिस पर एसडीओ व उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here