-नहीं कर रहे थे मास्क का प्रयोग, लापरवाही पड़ी भारी
बक्सर खबर। दुकान खोलने के दौरान सरकारी निर्देशों का अनुपालन नहीं करना व्यवसायियों को भारी पड़ सकता है। आज शनिवार को एसडीओ के निर्देश पर दो दवा दुकानों को सील कर दिया गया। हुआ यूं कि निरीक्षण को निकले पदाधिकारियों ने देखा। दुकानदार बगैर मास्क के काम कर रहे हैं। पहली कार्रवाई जय फार्मा के साथ हुई। दुकान पर मौजूद व्यक्ति ने मास्क नहीं लगाया था। उन्हें बाहर कर दुकान को सील कर दिया गया।
हालांकि उन्होंने कहा मैने अभी-अभी मास्क उतारकर काउंटर पर रखा था। लेकिन, रंगेहाथ पकड़े जाने के कारण दलील काम नहीं आई। ऐसा ही रामरेखा घाट के पास स्थित दवा दुकानदार के साथ भी हुआ। मास्क का प्रयोग न करने के लिए उसे भी सील कर दिया गया। सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने बताया तीन दिन बाद दुकानें खुल सकेंगी। वहीं अन्य सूत्रों ने कहा दुकानदारों को ध्यान देना चाहिए। उन्हें सिर्फ मास्क ही नहीं दस्ताने का प्रयोग भी करना है। दुकान के बाहर हाथ धोने अथवा सैनेटाइजर का प्रबंध रखना है। यह पूर्व की गाइड लाइन है। इसकी अनदेखी नहीं होनी चाहिए। क्योंकि हालात लगातार गंभीर हो रहे हैं।