-पिछले माह सत्यापन कराने वालों को नहीं होना होगा उपस्थित
बक्सर खबर। विधानसभा चुनाव से पूर्व लाइसेंसी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। प्रशासन ने इसके लिए नई तिथियां जारी की है। इस माह की 17, 18 और 20 तारीख को शस्त्र धारक सत्यापन करा सकते हैं। सभी थानों में यह कार्य होगा। गुरुवार को जिला शस्त्र दंड़ाधिकारी सह डीएम के हवाले से जारी पत्र में कहा गया है। जो पिछले माह सत्यापन करा चुके हैं। उन्हें दोबारा आने की जरुरत नहीं है।
यह वैसे लोगों के लिए है। जो अगस्त माह में लॉकडाउन अथवा किसी अन्य कारण से नहीं पहुंच सके थे। बहुत से लोगों ने आग्रह किया था। पुन: सत्यापन की तिथि जारी हो। क्योंकि अनेक लोग बच्चों को पढ़ाने अथवा नौकरी के कारण बाहर रहते हैं। उन्हें पिछली तिथि में आने का मौका नहीं मिल पाया था। जिसको देखते हुए डीएम ने यह नया आदेश जारी किया है।
शस्त्र कार्यालय के अनुसार जिले में कुल लाइसेंसी धारकों की संख्या 3466 के लगभग है। पिछले माह लगभग दो हजार लोग ही सत्यापन कराने आए। अभी नौ सौ के लगभग लोग शेष रह गए हैं। जबकि तीन से चार सौ के लगभग लाइसेंस धारियों का नवीनीकरण अधूरा है। अथवा किसी की बुक खो गई है। ऐसे मामले विभाग में लंबित हैं। चुनाव पूर्व प्रशासन ने अपने लाइसेंस धारियों का पुन: सत्यापन कर लेना चाहता है।