-नियमित वेतन व बकाया भुगतान के लिए शुरू हुआ प्रदर्शन
बक्सर खबर। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सोमवार से शिक्षक नेताओं ने आमरण अनशन प्रारंभ किया है। सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन तैयार किया है। जिसमें सभी नियोजित शिक्षकों को नियमित वेतन भुगतान, मार्च 2021 से लंबित अतिथि शिक्षकों का वेतन भुगतान एवं स्थानंतरण को प्रमुख मुद्दा बनाया गया है।
अनशन पर जिला इकाई के अध्यक्ष दीनदयाल मिश्रा, शिवजी सिंह, त्रिवेणी तिवारी बैठे हैं। इस कार्यक्रम का संचालन धनंजय कुमार व अखिलेश पांडेय ने किया। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया। इस दौरान एमएलसी प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार राय, सुदर्शन सिंह, विद्याशंकर, अनिल चतुर्वेदी, ज्ञानप्रकाश, अखिलानंद ओझा, संतोष कुमार दुबे, राजेश चौबे, पवन, प्रमोद, लक्ष्मण आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।