-छापामारी के दौरान रुपये के अलावा मोबाइल व शराब भी मिली
बक्सर खबर। शहर में चल रहे जुए के अड्डों पर पुलिस ने मंगलवार की रात छापामारी की। इस दौरान शहर के विभिन्न इलाकों से कुल 16 लोग गिरफ्तार किए गए। इनके पास से लगभग 65 हजार रुपये व मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस सबकी कुंडली खंगाल रही है। सूचना के अनुसार एसपी नीरज कुमार सिंह ने विशेष योजना के तहत यह कार्रवाई की।
यहां तक की नगर थाने को भी इसकी भनक नहीं लगने दी गई। अलग से टीम बनाई गई। जिसका नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी अमरदीप को सौंपा गया। कुल मिलाकर ऐसी पुख्ता योजना बनी की, जुए का अड्डा चलाने वालों को भनक नहीं लगी। आज की रात छापामारी होनी है। गुपचुप हुई छापामारी का असर रहा कि कुल 16 लोग पकड़े गए। एक दो लोगों के पास से शराब भी मिली।
उनसे भी पूछताछ हो रही है। यह शराब बेच कौन रहा है। सबसे चौकाने वाली बात यह पता चली कि अभियान के दौरान कोई लापरवाही तो नहीं बरती जा रही। इस पर नजर रखने के लिए एसपी भी स्वयं सादे लिबास में घूम रहे थे। जिसकी भनक पुलिस वालों को भी नहीं थी। हालांकि सबने अपना काम ईमानदारी से किया और कुछ घंटे में ही थाना परिसर जुआरियों से भर गया।