-पूरे दिन जमी रही भीड़, बच्चों ने उठाया मेले का लुफ्त
बक्सर खबर। आज चार अगस्त को डुमरांव में स्थित बड़ी देवी काली मंदिर की वार्षिक पूजा बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई। पूरे दिन मंदिर में लोगों की भीड़ जमा रही। वैदिक परंपरा के अनुसार दूध का कराह बनाकर मां की पूजा को पूर्ण किया गया। गुरुवार को इस उत्सव के कारण मंदिर ही नहीं पूरे डुमरांव में चहलपहल रही।
यहां आप हमारे साथ कुछ तस्वीरों में पूजा का आनंद ले सकते हैं। पूरे दिन लोगों का आना-जाना लगा रहा। बड़े लोगों के साथ बच्चों ने भी मेले का आनंद उठाया। हालांकि यहां हमने आध्यात्मिक महत्व से जुड़ी तस्वीरों को जगह दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें। डुमरांव की बड़ी काली अर्थात नगर पंचीत काली मंदिर का वार्षिकोत्सव सावन मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।