प्रदीप राय के बेटे की शादी में पहुंचे मुख्यमंत्री सहित दो डिप्टी सीएम

0
5755

– पटना के मौर्य में संपन्न हुआ शादी समारोह, अनेक वीआईपी रहे खास मेहमान
बक्सर खबर । भाजपा नेता व शहर के प्रमुख कारोबारी प्रदीप राय के पुत्र ई अंकित राय की शादी का समारोह मंगलवार की रात राजनीतिक हस्तियों के जमावडे का केंद्र बन गया। शाम 7:00 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर-वधू अंकित व डाॅक्टर जूही को आशीर्वाद देने पहुंचे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी, संजय झा आदी  मौजूद रहे।

उन्होंने वधु के उपहार स्वरूप कुछ नेग व और दूल्हे को गुलदस्ता भेट किया। मुख्यमंत्री जब तक वहां मौजूद रहे पूरा इलाका सैनिक छावनी के रूप में तब्दील रहा। प्रदीप राय व उनके समधी सुधीर राय ने आगे बढ़कर उनका स्वागत किया। पूरे परिवार के सदस्य मंच पर गए और एक साथ फोटो भी साझा किया गया।

अंकित राय व जूही को आशीर्वाद देने पहुंचे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

शादी समारोह पटना के मौर्या होटल में आयोजित था। मुख्यमंत्री के जाने के बाद वहां देर रात तक अनेक वीआईपी के आने जाने का सिलसिला लग रहा। राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री विजय सिंह और सम्राट चौधरी मौके पर पहुंचे और वर वधु को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान  केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, उपेंद्र कुशवाहा, गिरिराज सिंह, गुप्तेश्वर पांडे, विआइपी पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी, राजेन्द्र सिंह, हुलास पांडेय, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मनोज सिंह, कृष्णानंद छोटे सिंह, अरुण मिश्रा, अमित सिंह, संजय सिंह राजनेता  बंटी शाही तथा

प्रदीप राय के साथ शादी समारोह में उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा

बक्सर और आरा के अनेक प्रमुख व्यवसायी, समाजसेवी भी इसमें शामिल हुए। इसके अलावा अनेक अधिकारी व पदाधिकारी भी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हुए । इस दौरान मशहूर गायक मैथिली ठाकुर ने वहां कार्यक्रम प्रस्तुत किया। आने वाले अतिथियों का स्वागत प्रदीप राय के साथ उनके पुत्र अंकुर,बनारसी, अमित, सरोज व प्रिंस आदि ने मिलकर किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here