-चिकित्सक ने कहा बढ़ रही हैं हार्ट अटैक की घटनाएं
बक्सर खबर। शहर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश मिश्रा रविवार को इटाढ़ी थाना पहुंचे। उन्होंने पुलिस कर्मियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की। लेकिन, जब मामला दिल का होतो धड़कन तो बढ़ ही जाती है। क्योंकि पीछे तीन माह के दौरान तीन से अधिक पुलिसकर्मियों की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी है। जांच हुई तो चार लोगों में गंभीर लक्षण दिखे। हालांकि 50 में 46 स्वस्थ मिले। डॉक्टर मिश्रा की देखरेख में रक्तचाप, मधुमेह की भी जांच कराई गई।
इसके लिए थानाध्यक्ष राहुल कुमार, सदर इंस्पेक्टर मनोज कुमार, सीओ इटाढ़ी ने भी विशेष सहयोग किया। इतना ही नहीं दवा व्यवसायी धीरज मिश्रा, यश कलेक्शन के मिथिलेश पांडेय भी मौजूद रहे। इन लोगों ने भी अपने स्तर से इस तरह का आयोजन कराने में सामाजिक सहयोग प्रदान किया। थानाध्यक्ष राहुल ने भी डॉक्टर राजेश मिश्रा को इस तरह का स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने के लिए धन्यवाद भी दिया। क्योंकि पुलिस कर्मी भागदौड़ के चक्कर में यह भूल ही जाते हैं कि उनको अपने स्वास्थ्य की जांच भी करानी चाहिए।