बच्चों का उत्साह देख अभिभावक हुए निहाल

0
124

गणतंत्र को गुण तंत्र बनाए : निदेशक
बक्सर खबर। 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हेरिटेज स्कूल बक्सर की दोनों ही शाखाओं में स्कूल के प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक, निदेशक प्रदीप कुमार पाठक एवं प्राचार्या सुषमा पाठक ने देश के महान शहीदों को पुष्प् अर्पित करते हुए सम्मिलित रूप से झंडोतोलन किया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने काफी उत्साह के साथ देश भक्ति से जुड़े कई कार्यक्रम पेश किये । जो प्रेरणा देने वाले तथा समाज की कुरीतियों पर चोट करने वाले थे।

हेरिटेज स्कूल परिवार के तरफ से शिक्षकों तथा स्कूल प्रबंधन के सदस्यों द्वारा गणतंत्र के मतलब को समझाया गया। बच्चों को प्रेरित किया गया वे संस्कार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अर्जित करके स्वयं व देश में विकास में सार्थक योगदान कर सकते हैं। स्कूल के सचिव सह निदेशक प्रदीप कुमार पाठक ने गणतंत्र को गुण तंत्र से संरक्षित रखते हुए बच्चों को अपने संविधान के प्रति निष्ठा रखते हुए सच्चे देशभक्त बनने की अपील। साथ ही समस्त देशवासियों को इस पावन पर्व मनाने का गौरव प्राप्त करने के लिए ढेर सारी शुभकामनायें दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेनेवाले बच्चे – कस्तूरी, पल्लवी, अनन्या, मानस तिवारी, प्रीति चौबे, प्रतीक्षा, सार्थक, मोनी, लवली, दक्ष, गुनगुन, साक्षी मिश्रा, अंकिता का प्रदर्शन प्रशंसा योज्ञ था। शिक्षक श्रुति सिन्हा, मिताली, ज्योति, मीनू ओझा एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों का सहयोग आयोजन को सफल बनाने में रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here