मवेशियों से भरा ट्रक जब्त, दो को भेजा जेल

0
401

बक्सर खबर। मझवारी पशु मेला से बाहर निकलते मवेशियों से भरे ट्रक एडीपीओ ने जब्त किया। जिसमें 29 गाय व बछड़े भरे गये थे। यह क्रुरता देख भड़के एसडीपीओ ने नया भोजपुर ओपी प्रभारी ऋषीकेश कुमार को बुलाकर सभी को थाने भेजा। ओपी प्रभारी ने पशु क्रुरता निवारण समिति के निरीक्षक केके गुप्ता को बुलाया और मामले को सौंप दिया। गुप्ता के बयान पर नया भोजपुर ओपी में भोजपुर जिले के बिहिंया निवासी चालक नंदन कुमार यादव, खलासी श्रवण यादव व पश्चिम बंगाल के ट्रक मालिक डब्लूबी37 डी 7634 राम यादव पर पशु क्रुरता अधिनियम, पशु परिवहन अधिनियम 1978 व भादवीय 414 के तहत मामला दर्ज कराया गया।

जिसमें पुलिस ने चालक नंदन कुमार यादव, खलासी श्रवण यादव को जेल भेज दिया गया है। वहीं सभी गायों को जिम्मेवार नामा बनाकर ओपी क्षेत्र के नावाडेरा गांव निवासी शिवकमल सिंह को सौंप दिया गया। जो इसकी देख रेख करेगें। एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि शाम छह बजे के करीब सिमरी थाना क्षेत्र से मामलों के निरीक्षण कर लौट रहा था। जैसे ही मझवारी मेले के पास पहुंचे तो एक ट्रक पशुओं से भरा था। उसे रोका गया तो सभी मवेशी देसी नस्ल की गायें मिली। गिनती में 18 गाय व 11 बछड़े मिले। चालक से मालिक का नाम पूछा गया तो सकपका गया। जिसके बाद खरीद-बिक्री का चलान अथवा रशीद मांगा गया, व भी नहीं था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here