बक्सर खबर। आज दोपहर को एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा अपने आवास लौट रहे थे। इसी क्रम में एक बाइक सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर तेजी से भागा। पुलिस ने उसे रोका और शक के आधार पर तलाशी ली। पास से 1 लाख 33 हजार रुपये जब्त हुए। पूछताछ में उसने बताया कि नाम छोटक साहनी है। वह सब्जी का कारोबारी है।
उत्तर प्रदेश जा रहा है। वहां से परवल आना है। उसकी का भुगतान करना था। लेकिन, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए स्टैटिक दल बुलाकर उसकी राशि जब्त करा ली गई। व्यवसायी को उस राशि की रशीद सौंप दी गई। सूत्रों के अनुसार कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह राशि उसे लौटाई दी जाएगी। पाठकों को यह ज्ञात हो कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पचास हजार रुपये अथवा उससे अधिक रुपये लेकर चलने पर उसे जब्त किया जा सकता है। ऐसा आदेश है। इस लिए इतनी रकम लेकर चलने वाले को प्रमाणपत्र लेकर चलना होगा। वह रुपये कैसे हैं और कहां जा रहे हैं।