बक्सर खबर। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में नावानगर के अंशुमान राज का चयन हुआ है। उन्हें 537 वां स्थान मिला है। रैंक के अनुसार वे आईआरएस बनेंगे। अंशुमान को यह सफलता तीसरे प्रयास में मिली है। उनके पिता सुदर्शन गुप्ता नावानगर के पूर्व मुखिया है। मां मीना देवी कन्या मध्य विद्यालय में शिक्षिका हैं। बातचीत के क्रम अंशुमान ने बताया उन्हें तीसरे प्रयास में यह सफलता मिली है। प्राथमिक शिक्षा नावानगर के सरकारी विद्यालय से पूरी की। नौवीं एवं दसवीं की परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय नावानगर में पूरी की।
वे प्रतिभावान थे, वहां से स्कॉलरशिप मिली और उन्हें इंटर की शिक्षा पूरी करने के लिए रांची नवोदय विद्यालय में दाखिला मिला। कोलकत्ता के सरकारी कालेज से इंजीनियरिंग की और हांगकॉग की कंपनी में नौकरी करने लगे। पांच वर्ष की सेवा के दौरान उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी। तीसरे प्रयास में मेंस निकला तो नौकरी छोड़ तैयारी करने दिल्ली चले गए। 2018 बैच में अब उन्हें 537 वां स्थान मिला है। जिसका परिणाम एक दिन पहले जारी हुआ है।