बक्सर खबर। डुमरांव राज हाईस्कूल के मैदान में हो रहे ऑल इंडिया शहीद विश्वम्भर सिंह फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला चक्रधरपुर झारखंड और सहारा लखनऊ के बीच खेला गया। गुलाब सिंह, प्रभुनाथ यादव, जयराम यादव मुख्य अतिथियों द्वारा खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर राष्ट्रीय गीत के साथ मैच का उद्घाटन किया गया। पहले हाफ में चक्रधरपुर की टीम ने 1-0 बढ़त बना ली। चक्रधरपुर की तरफ से 9 नंबर की जर्सी पहने खिलाड़ी ने पहला गोल दागा। दूसरे हाफ में दोनों ही टीमों ने काफी आक्रामक खेल दिखाया। टीम काफी आक्रामक दिखी।
दूसरा और तीसरा गोल भी चक्रधरपुर की टीम ने दाग दिया। अन्तत: इस मैच को चक्रधरपुर ने 3-1 से जीत लिया। इस टीम के 8 नंबर की जर्सी पहने खिलाड़ी वुमन सरसेटा को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया गया। मैच में कमेंटेटर का दायित्व भगवती प्रसाद, इस्लाम अंसारी और मनोज ने निभाया। इस दौरान प्रमोद श्रीवास्तव, कमलेश सिंह, मनोज कुमार सिंह, टेल्हा सिंह, शम्भूशरण नवीन, ब्रह्मा ठाकुर, विष्णु ठाकुर, प्रमोद राय, सोनू राय, बॉर्डर, धीरज मिश्रा, राजेश मिश्रा, विजय सिन्हा, अजीत गुप्ता आदि उपस्थित रहे। सोमवार को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच हंसराज क्लब दिल्ली और चक्रधरपुर के बीच दो बजे से खेला जाएगा। आज के मैच के दौरान हजारों दर्शक मौजूद रहे।