बक्सर खबर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय बजट पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय ज्योति प्रकाश चौक के समीप एक मैरिज हॉल में हुआ, जिसकी अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने की, जबकि मंच संचालन का कार्य मीना सिंह कुशवाहा ने किया।सेमिनार की शुरुआत बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री सह बक्सर जिला प्रभारी मंत्री नितिन नवीन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने स्वागत भाषण दिया और बजट की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। सेमिनार को संबोधित करते हुए मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत 2025-26 का केंद्रीय बजट मध्यम वर्ग के लिए ऐतिहासिक सौगात लेकर आया है।
उन्होंने कहा कि बिहार को इस बजट में विशेष महत्व दिया गया है, जिससे राज्य के विकास को नई गति मिलेगी। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ ही समाज के हर वर्ग को लाभान्वित करेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में भारत तेजी से आर्थिक प्रगति कर रहा है।सेमिनार में विभिन्न प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने भी अपने विचार रखे और बजट की प्रशंसा की। पेंशनर समाज के अध्यक्ष गणेश उपाध्याय, चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद, विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुमन श्रीवास्तव, रोटरी क्लब अध्यक्ष मनोज पाण्डेय, पूर्व प्राचार्य हिंग्मणी देवी, रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ श्रवण तिवारी सहित अन्य वक्ताओं ने बजट के लिए प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया।इस आयोजन में भाजपा के कई प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह, राजवंश सिंह, प्रदीप दुबे, सतीश चंद्र त्रिपाठी, निर्भय राय, पूनम रविदास, अनिल पांडेय, संत कुमार सिंह, रेखा देवी, इंदु देवी, रानी चौबे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।