-स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर कई जगह दवा का वितरण
बक्सर खबर। स्वामी विवेकानंद जी की 168 वीं जयंती पर सेवा भारती एवं एनएमओ के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। विशेष रुप से यह सभी शिविर सेवा बस्ती में या उसके आस-पास आयोजित किए गए। सूचना के अनुसार जिला मुख्या में नौ व जिले भर में कुल 16 जगहों पर शिविर का आयोजन हुआ। इसमें पटना पीएमसीएच और आईजीआईएमएस सहित विभिन्न मेडिकल कॉलेज के कुल 54 डॉक्टर शामिल हुए।
कार्यक्रम का उद्घाटन डुमरांव नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित कुमार गुप्ता, पीएससी के प्रभारी तथा डॉ उदय कुमार गुप्ता, अजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उपस्थित लोगों ने स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि समर्पित किया। फिर दवा का वितरण का शुभारंभ हुआ। सेवा भारती के जिला अध्यक्ष डॉ० सतीश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि सेवा भारती, एनएमओ एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के माध्यम से हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर दिन-दुखियों के सेवा करने की प्रेरणा लेकर हजारों जगह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है।
बक्सर नगर में सिविल लाइन, मठिया मोहल्ला, सोहनी पट्टी, शांति नगर, रामरेखाघाट, नयाबाजार, अहिरौली, सती घाट एवं बाबा नगर सहित कुल 09 जगहों तथा डुमरांव, राजपुर एवं ब्रह्मपुर समेत अन्य 07 जगहों पर इस शिविर का आयोजन हुआ जिसमें हजारों मरीज लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग के जिला संयोजक दीप नारायण, नगर सेवा प्रमुख सोनू वर्मा, उदय गुप्ता, अभिजीत कुमार, रजनीकांत पाण्डेय, गौरव, आलोक देश पाण्डेय, प्रेम, तेजनारायण ओझा, दीपक, हिमांशु पाठक, शिवम, अनिल, अजय वर्मा, बजरंगी, नागेंद्र सहित संघ के बहुत सारे स्वयंसेवक सम्मिलित हुए।