साढ़े सात हजार लोग किए गए होम क्वॉरंटाइन

0
881

-407 केन्द्रों में रह रहे हैं 19 हजार प्रवासी
बक्सर खबर। जिले में बाहर से आने वाले प्रवासी लोगों का सिलसिला जारी है। ऐसे में कुछ लोगों को होम क्वॉरंटाइन के लिए भी केन्द्रों से भेजा जा रहा है। 25 मई तक कुल 7634 लोगों को होम क्वॉरंटाइन में भेजा जा चुका है। इन सभी को अगले सात दिनों तक विशेष सावधानी बरतनी है। क्योंकि स्वयं की सुरक्षा के साथ अपने परिवार की जिम्मेवारी भी उन्हीं पर है। इस बीच सूचना मिल रही है। विशेष ट्रेनों से जिले में आने वालों का सिलसिला जारी है।

सोमवार की रात भी कई ट्रेनें यहां पहुंची। स्वयं जिलाधिकारी अमन समीर पर स्टेशन का जायजा लेने गए थे। वहां सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखने की हिदायत उन्होंने लोगों को दी। सूचना के अनुसार अभी तक जिले में ट्रेन से 7873 लोग आ चुके हैं। पैदल एवं अन्य साधनों से यहां आने वालों की संख्या 8285 है। जन संपर्क विभाग के अनुसार फिलहाल पंचायत स्तर पर 52 एवं प्रखंड स्तर के 355 केन्द्र काम कर रहे हैं। यहां लगभग 19 हजार लोग प्रवास कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here