-तीन असलहे बरामद, लंबे समय से थी तलाश
बक्सर खबर। डुमरांव के गोला व्यवसायी अशोक केशरी के कर्मचारियों ने कुछ माह पहले 8 लाख 75 हजार रुपये की लूट हुई थी। डुमरांव अनुमंडल की पुलिस ने इस कांड का उद्भेदन कर लिया है। गुरुवार की शाम पुलिस ने इस गिरोह के गिरफ्तार सात सदस्यों को जेल भेज दिया। जिनके पास से तीन देसी असलहे बरामद हुए हैं। डुमरांव अनुमंडल के एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि तीन अपराधी एक दिन पहले लूट की योजना बनाते पकड़े गए।
उनकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्य पकड़े गए। इनकी योजना सुप्रभात स्टील कंपनी को लूटने की थी। गिरफ्तार किए अपराधियों में तीन बक्सर के हैं और तीन डुमरांव के। बक्सर नगर थाना के बाजार समिति मुहल्ले का शाहरूख खां व मधुसुदन जबकि औद्योगिक थाना क्षेत्र के सारिमपुर गांव निवासी जाबिर हुसैन शामिल है। डुमरांव के तकिया मुहल्ला का मिठु हाशमी उर्फ अशरफ, मुश्ताक उर्फ भोली व बागमुंशी ढेलवानी मुहल्ले का इस्ताक उर्फ गुड्डू शामिल है।
मिठू ने निभाई थी लाइनर की भूमिका
पुलिस ने बताया कि संतोष केशरी के कर्मियों से हुई लूट में तकिया मुहल्ला का मिठु हाशमी उर्फ अशरफ ने लाइनर की भूमिका निभाई थी। वह संतोष केशरी के दुकान के बगल में स्थित राहुल केशरी के दुकान पर काम करता था। उसने ही बक्सर नई बाजार के शाहरूख खां समेत अन्य लूटेरों को घटना के दिन किराना दुकान के कर्मियों के पैसा लेकर निकलने की जानकारी दी थी। इस दौरान सभी अपराधी पहले से ही इस्ताक उर्फ गुड्डु के पास इक_ा हुए थे। गुड्डु मस्जिद मोड़ के पास सैलून चलाता है। जैसे ही उन्हें इसकी सूचना मिली तो सभी लोग शहीद पार्क के पास पहुंचे तथा चिन्हित कर्मियों को देखते ही रूपयों से भरा बैग छिन भाग निकले थे।