लोगों ने खाया था तीन पहले बना दही बड़ा
बक्सर खबर। सिमरी प्रखंड के एकौना गांव में मंगलवार को छह लोग बीमार हो गए। सभी को सिमरी प्राथमिकी स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए दाखिल कराया गया। जहां उन्होंने बताया बीती रात हम लोगों ने दही बड़े खाए थे। चिकित्सकों के अनुसार सभी लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए हैं। साथ एक बच्ची की मौत होने की सूचना मिल रही है। मंगलवार की देर शाम पांच लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। एक व्यक्ति को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जिसका नाम राजु खरवार है।
सूचना के अनुसार सभी बीमार लोग राजु के परिवार से हैं। जिस बच्ची की मौत हुई है। वह लव खरवार के घर की है। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। ग्रामीणों के अनुसार लव खरवार के घर गणेश चौथे के दिन दही बड़ा बना था। उसी में कुछ हिस्सा बीते दिन उन लोगों ने राजू खरवार के घर भेजा। जिससे खाने के बाद छह लोग बीमार हो गए। पूछने पर सिमरी थाने की पुलिस ने घटना की पुष्टि नहीं की। उनका कहना था, हमें इसकी सूचना नहीं मिली।