इटाढ़ी से सात वर्षीय बच्चे का अपहरण, 50 लाख की मांगी फिरौती

0
1728

-पांच घंटे बाद सकुशल बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
बक्सर खबर। इटाढ़ी बाजार से सात वर्षीय बच्चे के अपहरण कर लिया गया। अपहृत की मां के मोबाइल पर कॉल कर 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई। बताया जा रहा है कि बच्चे के पास मोबाइल था। उसी फोन से अपहर्ताओं ने रंगदारी की मांग की थी। अपहृत बच्चे के पिता रामाशीष मिश्रा इटाढ़ी के रहने वाले हैं। वे पेशे से इंजीनियर हैं। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है।

अपहर्ताओं ने 50 लाख रुपये फिरौती की मांग की है। उन्होंने बताया कि वे पत्नी के साथ बैंक गए थे। 20 मिनट के लिए उन्होंने किरायेदार को देखरेख की जिम्मेदारी दी थी। इसी बीच बच्चे का अपहरण कर लिया गया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। एसपी नीरज कुमार  सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष राहुल कुमार व डीआईयू की टीम ने मामले की जांच शुरू की। जिसमें सख्ती से पूछताछ की गई। अपहर्ताओं के लोकेशन निकालने के बाद पुलिस ने दबिश बढ़ाई दोपहर का बालक को पूरा गांव के पास छोड़कर भाग गए। पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये अपहर्ता कोई प्रोफेशनल नहीं लगते हैं। इटाढ़ी के थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने अपहरण की बात बताते हुए कहा कि बरामदगी कर ली गई है। गौरतलब है कि अपहरण गुरुवार की दोपहर में हुआ था। हालांकि बच्चे के मोबाइल से शाम को फिरौती मांगी गई। देर रात करीब 10 बजे बच्चे को बरामद कर लिया गया। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here