-सोलह दिन बाद सामने आया कप्तान द्वारा जारी फरमान
बक्सर खबर। जिले के सत्रह थानों में अब बड़ा बाबू के बाद छोटा बाबू भी तैनात मिलेंगे। पहले बड़ा बाबू नहीं मिले तो लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ता था। लेकिन, अब ऐसा नहीं चलेगा। क्योंकि एसपी ने प्रत्येक थाने में एक-एक सहायक अवर निरीक्षक को छोटा बाबू बनाया दिया है। हालांकि यह आदेश 16 अप्रैल को ही जारी हुआ था। लेकिन, अब इसकी प्रति सामने सामने आई है। पत्र के अनुसार इसके लिए अलग से किसी को थाने में नहीं भेजा गया। जो पहले से ही वहां कार्यरत थे। उनमें से ही एक-एक को प्रत्येक थाने में जिम्मेवारी सौंप दी गई है।
नगर थाना में रंजीत कुमार, औद्योगिक में अभय कुमार सिंह, मुफस्सिल में मनोरंजन प्रसाद, राजपुर में संजय पासवान, इटाढ़ी में रिकेश, धनसोई में शकिल अहमद, डुमरांव में अनिल कुमार, ब्रह्मपुर में रमन राउत, सिमरी में सुमन कुमार, कृष्णाब्रह्म में प्रशांत कुमार, बगेन गोला में विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, मुरार में रामाकांत प्रसाद, कोरानसराय में मनीष कुमार, नावानगर में अमन कुमार, सिकरौल में रविन्द्र सिंह, एससीएसटी थाना में नारायण बैठा और महिला थाना में चुनमुन कुमारी को यह जिम्मेवारी मिली है।