-32,367 चक्की व 41749 करेंगे चौगाई में मतदान
बक्सर खबर। सोमवार अर्थात 15 नवम्बर को सातवें चरण का पंचायत चुनाव होना है। इस दौरान चक्की प्रखंड की चार व चौगाई प्रखंड की पांच पंचायतों में मतदान होगा। प्रशासनिक जानकारी के अनुसार चक्की के 56 बूथों पर कुल 32367 मतदाता वोट डाल सकेंगे। यहां से कुल 389 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं चौगाई प्रखंड की पांच पंचायतों में 70 बूथ बने हैं। जहां 41749 मतदाता वोट डाल सकेंगे।
इस प्रखंड से जिला परिषद की एक सीट व अन्य पांच पदों के लिए कुल 580 उम्मीदवार मैदान में हैं। सुबह सात बजे से अपराह्न पांच बजे तक मतदान की अवधि है। इसके उपरांत बाजार समिति परिसर में मत पेटियों को जमा किया जाएगा। यहीं मतगणना भी होनी है। इस बीच दोनों प्रखंड मुख्यालयों से रविवार को मतदान दल बूथों के लिए रवाना हुए। चक्की में डीडीसी योगेश कुमार सागर एवं चौगाई में डुमरांव एसडीओ व एसडीपीओ के नेतृत्व में बैठके हुई।