डीएम के औचक निरीक्षण में गायब मिले प्रखंड के कई कर्मी, कट गया वेतन

0
757

-प्रखंड कार्यालय का हाल देख नाराज हुए डीएम, अस्पताल का भी लिया जायजा
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल गुरुवार को अचानक प्रखंड कार्यालय चौगाई पहुंच गए। जब पदाधिकारी का औचक निरीक्षण हो तो आप समझ ही सकते हैं। जांच के दौरान कई विभागों के अनेक कर्मी अनुपस्थित मिले। कुछ का वेतन काटा गया और सभी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। स्वयं चौगाई की अंचल अधिकारी भी विलंब से उपस्थित हुई।

वैसे जिन विभागों के कर्मी अनुपस्थित मिले उनमें प्रखंड कर्मी दीपक पांडेय और मुक्ति नारायण पाठक द्वारा उपस्थिति दर्ज नहीं किया गया है एवं कार्यालय से बगैर किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित हैं। इस संबंध में संबंधित कर्मी का एक दिन का वेतन कटौती करते हुए स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा आर0टी0पी0एस0 काउंटर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वहां आए उमेश सिन्हा के द्वारा बताया गया कि आर0टी0पी0एस0 काउंटर पर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन नहीं लिया जा रहा है।

प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करते डीएम अंशुल अग्रवाल

इसको लेकर भी प्रखंड विकास पदाधिकारी से जवाब और कारण मांगा गया है। प्रखंड कृषि कार्यालय तो खाली था। इसको लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी से लंबा जवाब मांगा गया है। अंचल कार्यालय की स्वच्छता देख डीएम नाराज हुए। प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसके लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा अस्पताल व जन वितरण प्रणाली की दुकान पर बन रहे आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड की केवाईसी का हाल भी डीएम ने जाना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here