‌‌‌डुमरांव में सेक्स रैकेट का खुलासा, हिरासत में लिए गए तीन जोड़े

0
4181

-दोपहर के वक्त शहर के मध्य स्थित होटल में पुलिस ने की छापामारी
बक्सर खबर। डुमरांव शहर के एक होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। गुरुवार की दोपहर यह सूचना मिली तो पुलिस के कान खड़े हुए। पुलिस ने डुमरांव थाना से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित होटल में रेड की गई। वहां से कुल तीन जोड़े गिरफ्तार हुए। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए डुमरांव के एसडीएम कुमार पंकज भी मौके पर पहुंचे। उनकी देखरेख में कार्रवाई हुई।

हालांकि हिरासत में लिए गए लोगों में कोई नाबालिग प्रतीत नहीं हो रहा। पूछताछ और मेडिकल का क्रम जारी है। पुलिस ने अभी कुछ स्पष्ट नहीं बता रही। क्योंकि जिन लोगों को इस आरोप में दबोचा गया है। वे क्या बताते हैं, और होटल में क्या वैध कागजात पर रुके थे। इन सबकी जांच चल रही है। मामला कलावती लॉज का है। इस संबंध में पूछने पर डुमरांव के एसडीपीओ आफाक आलम ने कहा कि फिलहाल पूछताछ चल रही है। उसके बाद ही कुछ कहा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here