बक्सर खबर : गणतंत्र दिवस शुक्रवार को पूरे जिले में उत्साह पूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह किला मैदान में आयोजित हुआ। प्रभारी मंत्री कृष्ण ऋषि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। परेड़ का निरीक्षण किया और सलामी ली। उनके साथ जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और पुलिस कप्तान राकेश कुमार भी रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा राज्य का विकास हर क्षेत्र में हो रहा है। यह सात निश्चय योजना की देन है।
मुख्यमंत्री जी ने राज्य के विकास के लिए बहुत कुछ सोच रखा है। इस जिले में भी यह काम तेजी से चल रहा है। समारोह के दौरान झांकियां भी निकाली गई। इसके उपरांत दस बजे समाहरणालय डीएम अरविंद कुमार वर्मा, 10:20 में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी राकेश कुमार, 10: 30 में अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ गौतम कुमार ने ध्वज फहराया। 11 बजे पुलिस लाइन में एसपी राकेश कुमार ने ध्वज फहराया। दोपहर में फैन्सी क्रिकेट मैच एवं फुटबाल मैच का आयोजन किला मैदान में हुआ।