बक्सर खबर: राज हाई स्कूल के खेल मैदान में शनिवार को शहीद विश्वंभर सिंह मेमोरियल फुटबाल टुनामेंट का उदघाटन किया गया। जिसका उदघाटन महाराज बहादूर कमल सिंह, मुख्य अतिथि सह बक्सर डीएम अरबिंद कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से शहीद विश्वंभर सिंह के तैल्य चित्र पर माल्यापर्ण कर किया। वही डीएम ने दोनों टीमोें के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच को विधिवत शुरू कराया। अपने उदबोधन में डीएम ने शहीद विश्वंभर के नाम पर आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया तथा कहा कि शहीदों का सम्मान हर किसी को करना चाहिए। प्रतियोगिता में देश भर के दस क्लबों की टीमें शिरकत कर रही है। उदघाटन मुकाबला बिहार की शाहाबाद इलेवन व उत्तर प्रदेश के बुनकर क्लब मउ के बीच हुआ। अंत तक रोमांचक रहे इस मुकाबले में शाहाबाद इलेवन की टीम ने बुनकर क्लब को 1-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
मैच का एकमात्र गोल हाफ टाईम के बाद 57 वें मिनट में शाहाबाद इलेवन की तरफ से 9 नंबर की जर्सी पहने विक्की कुमार ने किया। जबकि इस टीम के मीडफिल्डर व तीन नंबर की जर्सी वाले अजय किश्केता को मैन आफ द मैच चुना गया। किश्केता मूल रूप से नाइजिरीया के रहने वाले है। मैच के समापन पर शिक्षाविद रमेश सिंह व शहीद विश्वंभर के भाई चुनमुन सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, झारखंड, बंगाल की दो दो टीमों के अलावे बिहार, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र व उतराखंड की टीमे हिस्सा ले रही है। मैच में रेफरी की भूमिका मुंगेर के सतीश कुमार, जमालपुर के प्रवीण शंकर सिंह, बेतिया के दिनेश कुमार गुप्ता व पटना के कैलाश प्रसाद ने निभाई। मौके पर विशिष्ट अतिथि सह डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार, डुमरांव राज के मान विजय सिंह, प्रतियोगिता के अध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मोहन मिश्र, कमलेश प्रसाद, अजीत कुमार सिंह, प्रदीप शरण, बिनोद राय, राज सिंह, अजित पाल सिंह, ददन सिंह, सुनील चैबे, रिंकू चैबे सहित कई अन्य थे।