45 लाख के हर्जाने की मांग, डुमरांव निवासी ने लगाया गंभीर आरोप बक्सर खबर। उपभोक्ता आयोग ने बायजूस शिक्षण संस्थान, आदित्य बिरला फाइनेंस और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को नोटिस जारी कर हलचल मचा दी है। डुमरांव के मनोज कुमार सिंह ने 45 लाख 17 हजार 425 रुपए के हर्जाने की मांग करते हुए आयोग में परिवाद दायर किया।
परिवादी का आरोप है कि उन्होंने अपनी बेटी का नामांकन बायजूस में कराया था, पर पढ़ाई पसंद न आने पर नामांकन रद्द कर पैसा वापस मांगा, जो नहीं लौटाया गया। उल्टा खाते से 7425 रुपए की ईएमआई भी काट ली गई। शाहरुख खान को ब्रांड एंबेसडर होने के नाते नोटिस भेजा गया है। परिवादी के वकील डॉ विष्णुदत्त द्विवेदी ने बताया कि ऋनए उपभोक्ता कानून के तहत विज्ञापन करने वाले सेलेब्रिटी भी जिम्मेदार माने जाते हैं।