– 24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा कपड़ा बरामद चाकू पंचधरवा नदी में फेंका
– चार वर्ष पूर्व भाईयों को लिखी थी जमीन, दो बीघा और लिखने की थी आशंका
– 20 साल से पुत्र को छोड़कर अपने भाईयों के साथ रहते थे गोविन्द
बक्सर खबर। गुरूवार की सुबह नावानगर थाना क्षेत्र के बुढैला गांव में हुई बृद्ध गोविन्द राय की हत्या में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या बुर्जुग के बेटे सरल राय व पोते पिंटू उर्फ छोटक राय ने की है। जिसमें पुलिस ने छोटक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। हालांकि पुत्र की गिरफ्तारी दाह-संस्कार के कारण नहीं हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तेरहवीं के बाद होगी। इसका खुलासा करते हुए डुमरांव एसडीपीओ सह एएसपी राज ने बताया कि गोविन्द राय पिछले 20 वर्षो से अपने भाई महंत राय के यहां रहते थे। उनके बेटे से कोई तालुक नहीं रह गया था। चार साल पूर्व 16 कट्ठा जमीन अपने भाई महंत राय, लक्ष्मीकांत राय, नन्हकु राय को लिख दिया था।
जिसको लेकर बक्सर कोर्ट में जमीनी विवाद का मामला चल रहा है। वहीं बेटे सरल व पोते छोटू को अशंका थी कि दो बीघा जमीन और अपने भाइयों को लिख देगें। जिसके बाद पिता-पुत्र ने मिलकर हत्याकर दी। हत्या के दौरान जो कपड़े को छोटू ने पहन रखा था। उसे बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को पंचधरवा नदी में फेंक दिया है। खोजबीन की काफी प्रयास की गई परन्तु बरामद नहीं हुआ। जिसके बाद आरोपी पोते को जेल भेज दिया गया है। वहीं पिता सरल को पुलिस निगरानी में अंतिम संस्कार के लिए रखा गया है। प्रेसवार्ता के दौरान नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय व डुमरांव डीआईयू प्रभारी मनोरंजन कुमार भी मौजूद रहे।
पुरे दिन चलता रहा रहा ड्रामा
बक्सर खबर। वहीं पुलिस सूत्रों कि मानें तो बुर्जुग गोविन्द राय के शव मिलने के बाद पुलिस ने अपने मुखबिर से पता किया तो पता चला कि इस हत्याकांड के पीछे बुर्जुग के बेटे सरल व पोते छोटू का हाथ है। जिसके बाद पुलिस ने पहले पोते को हिरासत में लिया। हालांकि पौत्र ने मृतक के तीन भाईयों के परिजनों के नाम देने लगा। पुलिस को समझ में नहीं आ रहा था कि क्या चल रहा है! पुलिस ने घर की महिलाओं से थाना में बुलाकर पूछताछ शुरू की। जिसके बाद से धीरे-धीरे राज खुलना शुरू हुआ और पिंटू टूटने लगा। एक-एक कर सारी घटना क्रम को बताया। फिर पुलिस उसे घटना स्थल तक ले गई। जहां से कपड़े बरामद किए।
क्या था मामला
गुरूवार को नावानगर थाना क्षेत्र के बुढ़ैला गांव के बधार में गन्ना के खेत में एक बुर्जुग का शव मिला। जिसके बाद इलाके में हडकंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बुढ़ैला गांव निवासी गोविन्द राय(80) पिता स्वर्गीय किशुन राय के रूप में हुई थी।