बक्सर खबर: कहने को भले ही राज्य में शराबबंदी कानून लागू है लेकिन शराब के अवैध कारोबार पर रोक नहीं लग पाई है। मुनाफाखोर धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं। मंगलवार की रात पुलिस की टीम ने धनसोईं और इटाढ़ी में सैकड़ों बोतल शराब जब्त की है।
सूत्रों ने बताया कि धनसोईं के एक घर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारा तो वहां भूसे के ढेर सैकड़ों बोतल शराब पड़ी मिली। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने जिस घर में छापा मारा वह रामदेव सिंह नामक व्यक्ति का है। रामदेव का बेटा अमित सिंह काफी समय से इस अवैध कारोबार में संलिप्त था। छापे के दौरान भूसे से 180 एमएल वाली शराब की 11 पेटी बरामद हुई। एक पेटी में 48 बोतल शराब थी। इस तरह कुल 528 बोतल शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से अमित के पिता रामदेव को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
वहीं इटाढ़ी थाना क्षेत्र के रकसिया गांव में सोमवार की देर शाम गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान एक झोपड़ी से 180 एमएल वाले 32 बोतल बिदेशी शराब बरामद हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार छापे के दौरान झोपड़ी बैठे लोग फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।