बक्सर खबर : डुमरांव के नंदन गांव में आयोजित दलित महापंचायत का श्रीगणेश पत्रकारों के लिए बहुत दुखद रहा। बुधवार को शरद यादव के कार्यक्रम में पहुंचे पत्रकार अपने काम में मशगूल थे। नेताओं का बयान लेने के लिए सबने कैमरे खोल रखे थे। जब कैमरे से ध्यान हटा तो एक पत्रकार ने देखा मेरा कैमरा स्टैंड गायब है। उसने एक साथी से पूछा देखा क्या यहीं तो खड़ा किया था। तभी एक अन्य पत्रकार ने कहा मेरा मोबाइल भी नहीं है।
इतना कहते ही सबने अपनी जेब टटोलनी शुरु की। पता चला अधिकांश पत्रकारों की जेब कट चुकी है। स्थिति को भांप पत्रकार वहां से गुस्से में लाल हुए थाने पहुंचे। बातचीत के क्रम में पता चला कशिश न्यूज के बबलू उपाध्याय, स्टार न्यूज के संजय उपाध्याय, टाप न्यूज के चन्द्रकांत इन सभी के मोबाइल फोन गायब हैं। आज तक के पुष्पेन्द्र पांडेय व जी बिहार-झारखंड के रवि मिश्रा का पर्स गायब है। जिसमें रुपये, चेक, बैंक एटीएम और अन्य कागजात थे। इन सभी को पूर्व सांसद अली अनवर ने सांत्वना दी। लेकिन लूट चुके पत्रकार डुमरांव थाना पहुंचे और अपनी तहरीर लिखकर दी। दलित महापंचायत की खबर बनाने पहुंचे स्वयं अत्याचार के शिकार हो गए।